Samsung Galaxy M10 और M20 सेल के कुछ ही समय में हुआ Out of Stock
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Galaxy M सीरीज की आज पहली सेल थी। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की गई थी। कंपनी ने बताया है कि सेल शुरू होने के कुछ ही समय में यहां Sold Out साइन आ गया। इस दौरान Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 को खरीदने के लिए लाखों यूजर्स ने Amazon.in और Samsung.com पर लॉगइन किया। यह Galaxy M सीरीज के लिए एक बड़ा दिन रहा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में दी है।
:7 फरवरी को होगा अगली सेल Amazon.in और Samsung.com पर Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यूजर्स के बीच इन फोन्स को लेकर काफी उत्साह भी है। कंपनी ने अब इन दोनों फोन्स की सेल 7 फरवरी दोपहर 12 बजे आयोजित किए जाने की घोषणा की है। अगर आप इस बार इन फोन्स को खरीदने से चूक गए हैं तो 7 फरवरी को आपके पास मौका है। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि Galaxy M सीरीज को मिली प्रतिक्रिया के बाद हम बेहद खुश हैं और उन्होंने सभी यूजर्स के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है
Samsung Galaxy M20 और Galaxy M10 की कीमत: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इसके अलावा Galaxy M10 की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।
Samsung Galaxy M10 के फीचर्स: इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है।
Comments
Post a Comment